Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India: मार्केट मे आते ही मचा देगा तहलका, Samsung का ये स्मार्टफोन!

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India: Samsung एक ऐसा नाम जिस पर हर आदमी आँख बंद करके विश्वास कर सकता है, क्यूंकि ये एक ऐसा नाम है जिस पर कई साल से लोगो का विश्वास बना हुआ है। फिर चाहे वो Samsung का स्मार्टफोन हो या कोई भी इलेक्ट्रिक आइटम।

आज इस लेख मे हम आपको Samsung Galaxy S24 के बारे में बताने वाले है। हाल ही मे आयी न्यूज़ से ये पता चला है की दक्षिण कोरिया की सैमसंग मोबाइल कंपनी ने Galaxy सीरीज के स्मार्टफोन को लांच करने का ऐलान कर दिया है। सैमसंग का ये फोन सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा मे है। न्यूज़ ये भी आयी है की ये फोन Apple के फोन को टक्कर दे सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price In India
Samsung Galaxy S24 Ultra Price In India (Image Source- 91Mobiles)

आजकल हर जगह AI का ट्रैंड चल रहा है। इसी चीज को ध्यान मे रखते हुए सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन मे AI का ऑप्शन भी दिया हुआ है। आपको बता दे की सैमसंग कंपनी गैलेक्सी सीरीज के तीन वेरिएंट लांच करेगी। जिनके नाम Samsung Galaxy S24 , Samsung galaxy S24 Ultra और Samsung galaxy S24 Plus है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

Samsung Galaxy S24 Ultra Processor (Image Source- Smartprix)

हर स्मार्टफोन मे प्रोसेसर ही एक ऐसी चीज है जो फोन को फ़ास्ट और स्मूथ चलने मे मदद करता है, इसलिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन मे आपको बहुत ही अच्छा प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी के इस स्मार्टफोन मे  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर को इस्तेमाल किया गया है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

Samsung Galaxy S24 Ultra Display (Image Source- 91mobiles)

सैमसंग गैलेक्सी के इस स्मार्टफोन मे आपको बिग डिस्प्ले देखने को मिलेगी। गैलेक्सी सीरीज के इस फोन मे आपको 6.8 इंच की Dynamic AMOLED दी गयी है। इसी के साथ इस फोन मे Bezel-less के साथ पंच होल डिस्प्ले को भी शामिल किया गया है। स्क्रीन साइज रेजोल्यूशन 1440×3200 और स्क्रीन डेन्सिटी (516 PPI) का है। इसके अलाबा इस फोन मे आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera (Image Source- Gadgets 360)

सैमसंग के इस फोन मे आपको बहुत ही शानदार कैमरा क्वालिटी मिलेगी। इस फोन मे आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10MP का टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है। इसी के साथ आपको एक और 50MP का कैमरा मिलता है, जिसमे आपको 5x का डिजिटल ज़ूम मिलेगा। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फोन मे आपको 8k @24 fps का फुल HD सपोर्ट मिलता है।

इस फोन के फ्रंट मे आपको 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फ्रंट मे वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फोन मे आपको 4k @30 fps का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Ram & Storage

सैमसंग के इस फोन मे आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है, और आप इसकी इंटरनल मेमोरी को 1TB तक एक्सपैंड भी कर सकते हो।

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charger

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charger (Image Source- Sam Lover)

सैमसंग के इस फोन मे आपको 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें आपको 45W का फ़ास्ट चार्जर USB Type-C के साथ दिया गया है। सैमसंग के इस फोन को 0% से 100% होने मे सिर्फ 30 से 35 मिनट का टाइम लगता है। एक बार फुल चार्जिंग के बाद आप इस फोन को 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हो।

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date In India

Samsung Galaxy S24 Ultra Price In India (Image Source- 91Mobiles)

सैमसंग मोबाइल कंपनी की ओर से अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है, की कंपनी अपने गैलेक्सी सीरीज के इस फोन को कब लॉन्च करेगी। मगर कुछ टेक्नोलॉजी वेबसाइटों से ये जानकारी मिली है, की इस फोन को भारत मे सैमसंग कंपनी अगले साल 17 जनवरी 2024 (Unofficial) मे लॉन्च कर सकती है।  

Samsung Galaxy S24 Ultra Price In India

सैमसंग गैलेक्सी कंपनी की ओर से इस फोन के प्राइस के बारे मे कोई भी ऑफिसियल न्यूज़ नहीं मिली है। मगर टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों का कहना है, की सैमसंग कंपनी गैलेक्सी सीरीज के इस फोन को 92,999 रूपए मे लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Specification Chart

FeaturesSpecifications
Model NameSamsung Galaxy S24 Ultra
GPU/CPU ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
Display Screen6.8 inches, Dynamic AMOLED Display, 1440×3200 Px
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
Rear Camera200 MP Primary Camera, 12 MP Ultra Wide Angle Camera, 10 MP Telephoto 3x Zoom, 50 MP Camera 5x Zoom
Front Camera12 MP Selfie Camera
Battery5000 mAh
Charger45W Fast Charging & USB Type-C Cable Port
SIM CardDual
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionTitanium Yellow, Titanium Gray, Titanium Black & Titanium Violet

यह भी पढ़ें-

3/5 - (2 votes)
Share This Article:

Hello Friends, मेरा नाम आलोक गुप्ता है। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उदेश्य ताज़ा जानकारी को सबसे तेज रीडर तक पहुँचाना है,ताकि मेरे साथ मेरे रीडर भी हर खबर से अपडेट रहे।

Leave a comment

Exit mobile version