Moto G34 5G: भारत मे लांच हुआ मोटोरोला का एक और धमाकेदार स्मार्टफोन कीमत बस इतनी सी

मोटोरोला कंपनी ने अपने पहले एंड्राइड स्मार्टफोन Moto G34 5G को भारत मे लांच कर दिया है। ये स्मार्टफोन मोटोरोला कंपनी का पहला एंड्राइड फोन है। इस फोन को मोटोरोला कंपनी ने बहुत ही काम कीमत मे भारत मे लांच किया है। फोन के सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो चुका है। ये फोन ई- कॉमर्स वेबसाइट पर भी अवेलेबल है। चलिए बिना समय गवाए आपको फोन के बारे मे पूरी जानकारी बताते है-

Moto G34 5G Specification

Specifications Details
General
– Brand Motorola
– Model Moto G34 5G
– Price in India ₹10,999
– Release date 9th January 2024
– Launched in India Yes
– Form factor Touchscreen
– Body type Glass
– Dimensions (mm) 162.70 x 74.00 x 8.00
– Weight (g) 179.00
– IP rating IP52
– Battery capacity (mAh) 5000
– Fast charging Proprietary
– Colours Ice Blue, Charcoal Black, Ocean Green
Display
– Refresh Rate 120 Hz
– Resolution Standard FHD+
– Screen size (inches) 6.50
– Touchscreen Yes
– Resolution 1080×2400 pixels
– Aspect ratio 20:9
Hardware
– Processor 2.4GHz
– Processor make Qualcomm Snapdragon 695
– RAM 8GB
– Internal storage 128GB
– Expandable storage Yes
– Expandable storage type microSD
– Expandable storage up to (GB) 1000
Camera
– Rear camera 50-megapixel + 2-megapixel
– No. of Rear Cameras 2
– Front camera 16-megapixel
– No. of Front Cameras 1
– Lens Type (Second Rear Camera) Ultra Wide-Angle
– Lens Type (Third Rear Camera) Macro
Software
– Operating system Android 14
Connectivity
– Wi-Fi Yes
– Wi-Fi standards supported 802.11 a/b/g/n/ac
– GPS Yes
– Bluetooth Yes, v 5.20
– NFC Yes
– USB Type-C Yes
– Headphones 3.5mm
– Active 4G on both SIM cards Yes
Sensors
– Face unlock Yes
– Fingerprint sensor Yes
– Compass/ Magnetometer Yes
– Proximity sensor Yes
– Accelerometer Yes
– Ambient light sensor Yes
– Gyroscope Yes

 

Moto G34 5G Processor

Moto G34 5G Processor
Moto G34 5G Processor

किसी भी फोन की अच्छी परफॉरमेंस के लिए अच्छे प्रोसेसर का होना बहुत जरुरी है। इसी को ध्यान मे रखते हुए मोटोरोला कंपनी ने इस फोन मे Qualcomm Snapdragon 695 का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया है। जो की इस स्मार्टफोन के लिए बहुत ही अच्छी बात है। यह फोन Android 14 पर आधारित होगा।

Moto G34 5G Display

Moto G34 5G Display

फोन लेने से पहले हर कोई सबसे पहले फोन की डिस्प्ले के बारे मे जानना चाहता है तो आपको बता दे की Moto G34 5G मे आपको 6.50 इंच की Full HD Plus डिस्प्ले दी गयी है। इस फोन का Refresh Rate 120 Hz है। इस फोन मे आपको 1080×2400 pixels का Screen Resolution दिया गया है। ये फोन भारत मे तीन कलर Ice Blue, Charcoal Black, Ocean Green मे अवेलेबल होगा।

Moto G34 5G Camera

Moto G34 5G Camera

मोटोरोला के इस फोन मे बैक साइड मे दो कैमरे का सेटअप किया गया है। जिसमे पहला कैमरा 50-megapixel का Ultra Wide-Angle Camera और दूसरा कैमरा 2-megapixel का Macro Camera दिया गया है। बात करे इस फोन के सेल्फी कैमरे की तो इस फोन मे 16-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Moto G34 5G Camera

Moto G34 5G Ram & Storage

फोन को ज्यादा स्पीड से चलने मे और अपने डाटा को स्टोर करने के लिए अच्छी रैम और ज्यादा इंटरनल स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है। इसलिए मोटोरोला के इस फोन मे आपको 8GB Ram और 128GB Internal Storage मिलेगी और इसकी इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है। आप ये जानकर हैरान हो जायेंगे की इसकी इंटरनल मेमोरी को 1000GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Moto G34 5G Battery & Charger

Moto G34 5G Battery & Charger

हर स्मार्टफोन मे बैटरी का सबसे बड़ा रोल होता है, और इस फोन मे आपको 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गयी है। फोन की चार्जिंग के लिए 20W का चार्जर दिया गया है। साथ ही आपको इसमें USB Type-C Cable भी दिया गया है।

Moto G34 5G Price In India

इस फोन के सारे फीचर्स जानने के बाद आप ये सोच रहे होंगे की फोन का प्राइस बहुत जायदा होगा मगर आपको बता दे की मोटोरोला का ये फोन आपको सिर्फ ₹10,999 मे मिलेगा। आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट (Flipkart, Amazon) से भी परचेस कर सकते है।

Moto G34 5G Launch Date In India

मोटोरोला का ये स्मार्टफोन भारत मे जनवरी के दूसरे हफ्ते मे लांच होगा। ये फोन 9th January 2024 को भारत मे लांच होगा। 

FAQs

भारत में Moto G34 की कीमत क्या है?

भारत मे इस फोन को ₹10,999 की कीमत मे लांच किया गया है।

यह भी पढ़ें-

हम आशा करते है, की आज के इस लेख में आपको Moto G34 5G के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। अगर ये ख़बर आपको पसन्द आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर और दोस्तों के साथ साझा करें। और इसी तरह टेक्नोलॉजी से जुड़े खबरों को पढ़ने के लिए Trandingnews के साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Rate this post
Share This Article:

Hello Friends, मेरा नाम आलोक गुप्ता है। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उदेश्य ताज़ा जानकारी को सबसे तेज रीडर तक पहुँचाना है,ताकि मेरे साथ मेरे रीडर भी हर खबर से अपडेट रहे।

Leave a comment

Exit mobile version