Redmi K70E Launch Date in India: जल्द ही भारतीय मार्केट मे लॉन्च होगा Xiaomi का नया फोन, वो भी धांसू कैमरे के साथ!

Redmi K70E Launch Date in India:अगर आप भी शाओमी स्मार्टफोन को पसंद करते है, तो आपके लिए ये खबर बहुत ही खास होने वाली है। शाओमी अपने नए फोन Redmi K70E को चीनी मार्केट मे पहले ही लॉन्च कर चुका है। चीनी मार्केट मे लॉन्च होने के बाद अब ये साफ हो गया है, कि जल्द ही ये फोन भारत मे भी लॉन्च हो सकता है। भारत मे लॉन्च होने से पहले इस फोन के सभी फीचर्स लीक हो चुके है, तो आईये जानते है इस फोन के सभी फीचर्स के बारे मे-

Redmi K70E Specification

Specifications Details
Processor Chipset MediaTek Dimensity 8300 Ultra
RAM 12 GB
Rear Camera Triple (64MP + 8MP + 2MP)
Internal Memory 256 GB
Screen Size 6.67 inches (16.94 cms)
Battery Capacity 5500 mAh
Performance
Chipset MediaTek Dimensity 8300 Ultra
No Of Cores 8 (Octa Core)
CPU 3.35GHz, Single core, Cortex A715
3.2GHz, Tri core, Cortex A715
2.2GHz, Quad core, Cortex A510
Architecture 64-bit
Fabrication 4 nm
RAM 12 GB LPDDR5X
Graphics Mali-G615 MC6
Design
Height 6.32 inches (160.45 mm)
Width 2.93 inches (74.34 mm)
Thickness 0.32 inches (8.05 mm)
Weight 198 grams
Colors Black, White, Mint
Screen Unlock Fingerprint, Face unlock
Display
Resolution 1220 x 2712 pixels
Aspect ratio 20:9
Display Type OLED, Blue light filter, Dolby Vision, HDR 10+
Size 6.67 inches (16.94 cms)
Bezel-less display Yes, with Punch-hole
Pixel Density 446 pixels per inch (ppi)
TouchScreen Yes, Capacitive, Multi-touch
Color Reproduction 68B Colors
Screen to body percentage 90.05%
Display Refresh Rate 120Hz
Camera
Rear camera setup Triple
Front camera setup Single
Rear camera (Primary) 64 MP resolution, Wide Angle lens, 2″ sensor size
Rear camera (Secondary) 8 MP resolution, Ultra-Wide Angle lens, f/2.2 aperture
Rear camera (Tertiary) 2 MP resolution, Macro lens, f/2.4 aperture
Front camera (Primary) 16 MP resolution, Wide Angle lens
Flash LED Rear flash
Video Resolution (Rear) 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps
Video Resolution (Front) 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps
Video Recording Features Slo-motion
Optical Image Stabilization Yes
Electric Image Stabilization Yes
Camera Features Auto Flash, Auto Focus, Face detection, Touch to focus
Shooting Modes Continuous Shooting, HDR
Battery
Type Li-Polymer
Capacity 5500 mAh
Removable No
Fast Charging Yes, 90W
Charging speed 100% in 34 minutes (claimed by Brand)
Wireless Charging No
Storage
Internal Memory 256 GB
Memory type UFS 4.0
Expandable Memory No
Software
Operating System Android v14
Custom UI HyperOS
Connectivity
SIM Configuration Dual Nano SIM
Network SIM1: 5G, 4G; SIM2: 5G, 4G
SIM1 Bands 5G and 4G bands detailed
SIM2 Bands 5G and 4G bands detailed
Voice over LTE (VoLTE) Yes
Wi-Fi Yes, with various bands and MIMO
Wi-fi features Wi-Fi Direct, Mobile Hotspot
USB USB Type-C, Mass storage device, USB charging, USB On-The-Go
Bluetooth Bluetooth v5.4
USB OTG Support Yes
GPS Yes with A-GPS, Glonass
NFC Chipset Yes
Infrared Yes
Sound
Speaker Yes
Speaker Features Dolby Atmos
Audio Jack Yes, USB Type-C
Video Player Yes, Video Formats: 3GP, ASF, AVI, MKV, MP4, WebM, WMV
Sensors
Fingerprint sensor Yes, On-screen
Face Unlock Yes
Other Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Redmi K70E Display

Redmi K70E Display
Redmi K70E Display

अगर बात करे शाओमी के आने वाले स्मार्टफोन Redmi K70E की डिस्प्ले के बारे मे तो इस फोन मे आपको 6.67 इंच 1220×2712 Px, (446 PPI) का बड़ा OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिल रहा है। इसके अलावा इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट, Bezel-less, पंच-होल डिस्पले भी शामिल है।

Redmi K70E Camera

Redmi K70E Camera

शाओमी के इस फोन मे आपको कैमरे की क्वालिटी बहुत ही अच्छी मिलेगी। Redmi K70E स्मार्टफोन के बैक साइड मे ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है।जिसमे 64 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 2 MP का मैक्रो कैमरा जोड़ा गया है। इसके साथ बैक साइड मे एलईडी फ्लैशलाइट भी मिलेगी अगर बात करे फ्रंट कैमरे की तो फ्रंट मे 16 MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। आगे के कैमरे से आप Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

Redmi K70E Camera

Redmi K70E Processor

Redmi K70E Processor

अगर बात करे शाओमी के नए स्मार्टफोन Redmi K70E के प्रोसेसर की तो इस फोन मे आपको MediaTek Dimensity 8300 Ultra का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। जो की MediaTek के पावरफुल प्रोसेसर में से एक है।

Redmi K70E Battery & Charger

Redmi K70E Battery & Charger

हर स्मार्टफोन मे बैटरी का सबसे बड़ा रोल होता है, और इस फोन मे आपको 5500 mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है। साथ ही आपको इसमें 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Cable के साथ मिलता है। इस फोन को फुल चार्ज होने मे 35 मिनट का समय लगता है। जो की एक बहुत अच्छी बात है। फुल चार्ज होने के बाद इस फोन को आप 12 घण्टे तक यूज़ कर सकते है।

Redmi K70E Ram And Storage

फोन को ज्यादा स्पीड से चलने मे और अपने डाटा को स्टोर करने के लिए अच्छी रैम और ज्यादा इंटरनल स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है। शाओमी के इस फोन मे आपको 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल मेमोरी मिलती है।

Redmi K70E Price in India

Redmi K70E Price in India

कंपनी इस फोन को भारतीय मार्केट में कितने प्राइस मे लॉन्च करेगी इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है। शाओमी का ये फोन चीनी मार्केट में 1,999 युआन में लॉन्च हुआ है। मगर टेक्नोलॉजी आधारित वेबसाइट के हिसाब से इसका प्राइस चीनी युआन के आसपास ही हो सकता है, मतलब ये फोन भारत मे 24000 के आस पास लॉन्च हो सकता है।

Redmi K70E Launch Date in India

Redmi K70E Launch Date in India

Redmi K70E का ये फोन भारतीय मार्केट में कब आएगा। इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन टेक्नोलॉजी आधारित वेबसाइट के अनुसार कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को भारत में 11 अप्रैल 2024 को भारत मे पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें-

हम आशा करते है, की आज के इस लेख में आपको Redmi K70E के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। अगर ये ख़बर आपको पसन्द आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर और दोस्तों के साथ साझा करें। और इसी तरह टेक्नोलॉजी से जुड़े खबरों को पढ़ने के लिए Trandingnews के साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Rate this post
Share This Article:

Hello Friends, मेरा नाम आलोक गुप्ता है। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उदेश्य ताज़ा जानकारी को सबसे तेज रीडर तक पहुँचाना है,ताकि मेरे साथ मेरे रीडर भी हर खबर से अपडेट रहे।

Leave a comment

Exit mobile version