Realme C53, ओह माई गॉड iPhone जैसा दिखने वाला फोन मात्र 10000 रूपए में, वो भी इतने अच्छे कैमरे के साथ!

Realme C53: अगर आप भी Realme के स्मार्टफोन को पसंद करते है। तो आज हम आपको रेअलमी के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे मे बताने वाले है जो बिलकुल iPhone की तरह दिखता है। अगर आप भी कम बजट मे अच्छा फोन लेने की सोच रहे है तो ये फोन आपके लिए बेस्ट है। ये फोन आपको सिर्फ 10,000 रूपए में मिलेगा। आप इसके कम बजट को देखकर ये अंदाजा मत लगाना की 10,000 के इस फोन मे क्या ही अच्छा मिलेगा।

जैसा की हमने आपको बताया की ये फोन iPhone की तरह दिखता है। इस फोन मे आपको बहुत ही अच्छा कैमरा मिलेगा और भी बहुत सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे। आपको बता दे की इस फोन को कंपनी ने जुलाई 2023 मे ही लांच कर दिया था। आज हम आपको इस लेख में Realme C53 के बारे मई पूरी जानकारी देने वाले है।

Realme C53 Display

Realme-C53-Display
Realme-C53-Display (Image Source- Taazatime)

Realme के इस स्मार्टफोन मे आपको 17.13cm (6.74) इंच की IPS LCD Display दी गयी है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल का है और पिक्सल डेन्सिटी (260 PPI) की है। इसके अलावा Realme के इस फोन मे आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। 90.3% का स्क्रीन To Body Ratio मिलेगा। इस फोन की Peak Brightness (560nits) है।  

Realme C53 Camera

Realme C53 की ज्यादा डिमांड होने का कारण इसकी कैमरा Quality है। और दूसरी वजह है की इस फोन के कैमरे को iPhone के कैमरे की तरह लुक दिया गया है। जिसकी वजह से इस फोन की डिमांड सबसे ज्यादा है। इस फोन मे आपको  108MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसका डिजिटल ज़ूम 10x तक का है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फोन मे आपको (480P/30fps, 720P/30fps, 1080P/30fps) का फुल HD सपोर्ट मिलता है।

Realme C53 Camera (Image Source- Taazatime)

इस फोन मे आपको आगे की ओर 8MP का सेल्फी कैमरा फ्लैशलाइट के साथ मिलेगा। फ्रंट मे वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फोन मे आपको (480P/30fps, 720P/30fps) का फुल HD सपोर्ट मिलता है।

Realme C53 Battery & Charger

Realme C53 Battery Charger (Image Source- Taazatime)

Realme के इस फोन मे आपको 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी का सपोर्ट मिलता है। इसी की साथ आपको इसमें 18W का फ़ास्ट चार्जर और चार्जिंग के लिए Type-C Port मिलता है। 18W के फ़ास्ट चार्जर के कारण इस फोन को 0% से 100% होने मे सिर्फ 30Min का समय लगेगा। एक बार फुल चार्ज होने के बाद आप इस फोन को 11 से 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है।

Realme C53 Ram Storage Price & Colour

Realme के इस फोन मे आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे। पहला वेरिएंट 6GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ मिलेगा जिसका प्राइस 9,999 होगा। दूसरा वेरिएंट 6GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ मिलेगा जिसका प्राइस 10,999 होगा और तीसरा वेरिएंट 4GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ मिलेगा जिसका प्राइस 9,999 होगा।

Realme C53 Price in India (Image Source- Taazatime)

इस फोन मे आपको दो कलर मिलेंगे पहला कलर Champion Black और दूसरा कलर Champion Golden मिलेगा।

Realme C53 Processor

Realme C53 Processor (Image Source- Taazatime)

Realme स्मर्टफ़ोने के प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन मे आपको बहुत ही अच्छा प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन मे Unisoc T616 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो की एक चीनी (Chinese) प्रोसेसर है।

Realme C53 Specification Chart

FeaturesSpecifications
Model NameRealme C53
RAM4 GB + 6 GB
Internal Storage128 GB
ProcessorUnisoc T612, Octa core
Display Screen6.74 inches, IPS LCD Display Screen
Brightness450 Nits
Rear Camera108 MP
Front Camera8 MP
Battery5000 mAh
Charger18W Fast Charging Support With USB Type-C Port
SIM Card SlotDual Sim Card
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionChampion Black & Champion Golden

Realme C53 Unboxing Video

यह भी पढ़ें-

5/5 - (1 vote)
Share This Article:

Hello Friends, मेरा नाम आलोक गुप्ता है। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उदेश्य ताज़ा जानकारी को सबसे तेज रीडर तक पहुँचाना है,ताकि मेरे साथ मेरे रीडर भी हर खबर से अपडेट रहे।

2 thoughts on “Realme C53, ओह माई गॉड iPhone जैसा दिखने वाला फोन मात्र 10000 रूपए में, वो भी इतने अच्छे कैमरे के साथ!”

Leave a comment

Exit mobile version